प्यार मन को बढ़ा गया कोई
नींद आंखों की चुरा ले गया कोई।
रात भर जागने की सजा सुना गया कोई
सच कहूं उम्र भर के लिए
प्रेम का रोग लगा गया कोई ।
प्यार में सुध बुध गंवा कर
दिल रूबा मुझको बना गया कोई।
" अनमोल " सोच कर दिल धड़क जाता है
सतरंगी सपने दिखा गया कोई
भर कर मरमरी बांहों में
प्यास मन की बढ़ा गया कोई ।
No comments:
Post a Comment