दिल में हर इक बात का ताना बाना लेकर
चलता रहा मै साथ में अपने जमाना लेकर
निशाना लगाना जिनको मैने ही सिखाया था
वो सब बैठे है ताक में मुझ पर निशाना लेकर
मधुर गमों से घिर कर भी आप का ख्याल आता रहा था तुम जैसा कोई ...
No comments:
Post a Comment