वो जज्बों की तरह थी ये दिल कुछ और समझा था,
उसे हंसने की आदत थी ये दिल कुछ और समझा था...
मुझे उस ने कहा आओ नई दुनिया बसाते हैं,
उसे सूझी थी शरारत ये दिल कुछ और समझा था...
वो मेरे पास बैठे देर तक ग़ज़लें मेरी सुनती...
उसे खुद से मोहब्बत थी ये दिल कुछ और समझा था...
हमेशा उसकी आँखों में धनक के रंग होते थे,
ये उसकी आम आदत थी ये दिल कुछ और समझा था...
मुझे वो देखकर अक्सर निगाहें फेर लेती थी,
ये दरपर्दा हरक़त थी ये दिल कुछ और समझा था
उसे हंसने की आदत थी ये दिल कुछ और समझा था...
मुझे उस ने कहा आओ नई दुनिया बसाते हैं,
उसे सूझी थी शरारत ये दिल कुछ और समझा था...
वो मेरे पास बैठे देर तक ग़ज़लें मेरी सुनती...
उसे खुद से मोहब्बत थी ये दिल कुछ और समझा था...
हमेशा उसकी आँखों में धनक के रंग होते थे,
ये उसकी आम आदत थी ये दिल कुछ और समझा था...
मुझे वो देखकर अक्सर निगाहें फेर लेती थी,
ये दरपर्दा हरक़त थी ये दिल कुछ और समझा था
No comments:
Post a Comment