मुक्त्य
पांव-पांव चलना पड़ा,
डगर-डगर रुकना पड़ा ,
जिंदगी तेरी चौखट पर,
बार-बार झुकना पढ़ा
तवायफ सी खरीदी,
कोडियों के मोल खुशियां
हाट -हाट किस्मत से हमें,
बेभाव बिकना पढ़ा
अनमोल अरोड़ा
हर गजल का प्यार से आगाज़ होना चाहिए, शेर कहने का यही अंदाज होना चाहिए। दोस्तों की दोस्ती पर नाज होना चाहिए, दुश्मनों से प्यार का आगाज हो...
No comments:
Post a Comment