Thursday, 14 December 2023

दिल में हर इक बात

 दिल में हर इक बात का ताना बाना लेकर

चलता रहा मै साथ में अपने जमाना लेकर

निशाना लगाना जिनको मैने ही सिखाया था

वो सब बैठे है ताक में मुझ पर निशाना लेकर

No comments:

Post a Comment

👌: प्यार का आगाज :👌

 हर गजल का प्यार से आगाज़ होना चाहिए,  शेर कहने का यही अंदाज होना चाहिए।  दोस्तों की दोस्ती पर नाज होना चाहिए,  दुश्मनों से प्यार का आगाज हो...