Monday, 7 January 2013

सही उम्र कौनसी होती है



एक जेबकतरे बालक को समझाते हुए समाज-सुधारक ने कहा – “तुम अभी सिर्फ दस साल के बच्चे हो और जेब काटते हो ? कितनी बुरी बात है.”

बालक (भोलेपन से) – “अच्छा, तो कृपया बताइये  जेब काटने के लिए सही उम्र कौनसी होती है ?

No comments:

Post a Comment

👌: प्यार का आगाज :👌

 हर गजल का प्यार से आगाज़ होना चाहिए,  शेर कहने का यही अंदाज होना चाहिए।  दोस्तों की दोस्ती पर नाज होना चाहिए,  दुश्मनों से प्यार का आगाज हो...