Saturday, 5 January 2013

लड़की का वजन बढाने के लिए



एक रईसजादे का दिल एक लड़की पर गया. उसने लड़की के पिता के पास प्रस्ताव भेजा कि यदि वह अपनी लड़की की शादी उसके साथ करेगा तो वह उसे लड़की के वजन के बराबर सोना देगा.
लड़की के पिता ने जवाब दिया – “मुझे कुछ वक्त चाहिए”.
रईसजादे ने पूछा – “सोचने के लिए ?”
लड़की के पिता ने कहा – “नहीं …. लड़की का वजन बढाने के लिए !

No comments:

Post a Comment

👌: प्यार का आगाज :👌

 हर गजल का प्यार से आगाज़ होना चाहिए,  शेर कहने का यही अंदाज होना चाहिए।  दोस्तों की दोस्ती पर नाज होना चाहिए,  दुश्मनों से प्यार का आगाज हो...