Monday, 20 March 2017

भगवे की है उठी सुनामी

भगवे की है उठी सुनामी , संग मे यूपी डोली है  
सीएम अपना माँग रही ये , योगी योगी बोली है 
गोरखपुर बड़भागी है जो , योगी योगी गाता है 
जिला जौनपुर , बलिया , बस्ती , योगी से हर्षाता है
सुनो ध्यान से बोल रहा ये , मथुरा , मऊ , महोबा है  बस्ती , गोंडा , बहराइच भी , योगी रंग में डूबा है 
बाराबंकी , बाँदा देखो , सारा मेरठ मान लिया 
योगी अबकी सीएम होंगे , काशी ने प्रण ठान लिया
अमरोहा , बिजनौर खड़े , और संग में रायबरेली है  
सीएम अपना माँग रही , ये योगी योगी बोली है 
कौशाम्बी , कन्नौज , इटावा माँगे अबकी योगी  
कहे मुजफ्फरनगर अबकी , चुनेंगे कोई ढोंगी
मंदिर फैजाबाद माँगता , जन-जन की हुंकार  
चित्रकूट , श्रावस्ती माँगे , योगी की सरकार
सुनो अलीगढ़ , आजमगढ़ के , हिंदू भी तो जाग रहे  
मिर्जापुर , उन्नाव , बागपत , भगवा रंग अब माँग रहे
विधान भवन लखनऊ पे चढ़कर , हवा बसंती डोली है  
सीएम अपना माँग रही , ये योगी योगी बोली है 
सोनभद्र , सीतापुर , सम्भल , हरदोई , जालौन  
सिद्धार्थनगर , रविदासनगर , जिला कोई मौन
सुनो अमेठी , एटा , झाँसी , गाजीपुर की बात है  
मैनपुरी , हापुड , औरेया , योगी जी के साथ है 
पीलीभीत , फतेहपुर कहते , और देवरिया यार  
अबकी बार शामली माँगे , योगी की सरकार
खड़े फिरोजाबाद , आगरा , साथ-साथ चँदौली है  
सीएम अपना माँग रही , ये योगी योगी बोली है 
इतने पर भी नही सुना तो , सुनो ललितपुर बोलेगा  
भगवा लेकर कानपुर भी , योगी संग में डोलेगा
इधर इलाहाबाद , गाजियाबाद , उधर ललकारेगा  
बुलंदशहर , महराजगंज बस , योगी पार उतारेगा 
कासगंज और रामपुर , कबीरनगर ने ठान लिया  
खीरी , गौतमबुद्धनगर ने , योगी सीएम माँग लिया
योगी रंग मे रंगा बदायूं , संग मे रंगी बरेली है  
सीएम अपना माँग रही , ये योगी योगी बोली है 
यूपी योगी माँग रही है , हिंदू का है काम यही  
सीएम होंगे योगी तो , तम्बू में होंगे राम नहीं
भगवे का बल पौरुष और , दल हिंदू का हुंकार भरेगा  
मंदिर होगा हठ ना होगा , मठ का योगी राज़ करेगा 
गौ रक्षा हो मंदिर हो , भय नहीं कही हो वो जागे है  
भगवा रंग में यूपी रंगने को , हर हिंदू जागे है
डूबे जैसे काशी नगरी , नमो नमो जय बोली थी  
सुनो अवध की जन्मभूमि , ये योगी योगी बोली है

मांग अपनी मनाता रहा

                                       मधुर गमों से घिर कर भी आप का ख्याल आता रहा                                           था तुम जैसा कोई ...