Tuesday, 19 March 2013

अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना



अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना,
किसिके प्यार के लिए खुद को बेक़रार मत करना,
अच्छा साथी मिले तो हाथ थाम लेना,
पर दिखावे के लिए किसी से प्यार मत करना.

No comments:

Post a Comment

👌: प्यार का आगाज :👌

 हर गजल का प्यार से आगाज़ होना चाहिए,  शेर कहने का यही अंदाज होना चाहिए।  दोस्तों की दोस्ती पर नाज होना चाहिए,  दुश्मनों से प्यार का आगाज हो...