Saturday, 29 December 2012

दूसरा ब्‍लेड मिल गया है।


रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है,कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे ही डॉक्टर फ़ोन उठता है दूसरी ओर से एक औरत की आवाज़ आती है, "डाक्टर साहब जल्दी जाइए मेरे बेटे ने ब्लेड खा लिया है!"

यह सुन डॉक्टर कहता है," आप घबराइए नहीं में बस 10 मिनट में वहां पहुँच रहा हूँ!

फ़ोन रख डाक्टर जल्दी से तैयार होने लगता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी फिर से बजती है, और डॉक्टर जैसे ही फ़ोन उठता है दूसरी ओर से आवाज़ आती है!

डॉक्टर साहब अब आप आना रहने दीजिये, मेरे पति को दाडी बनाने के लिए दूसरा ब्लेड मिल गया है।



No comments:

Post a Comment

👌: प्यार का आगाज :👌

 हर गजल का प्यार से आगाज़ होना चाहिए,  शेर कहने का यही अंदाज होना चाहिए।  दोस्तों की दोस्ती पर नाज होना चाहिए,  दुश्मनों से प्यार का आगाज हो...